बुलंदशहर मे हुई हिंसा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर हुआ कैंडल मार्च ।।
लखनऊ।।
बुलंदशहर में हुई कल की घटना को लेकर कोंग्रेस ने आज लखनऊ के जी° पी° ओ° स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल मार्च कर शहीद इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा व गवर्नर से हस्तक्षेप कर परिवार के साथ पूर्ण न्याय की माँग किया ।।
कोंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह,व प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद नईम ने कहा की बुलंदशहर मे गौकसी की अफ़वाह पर हुई हिंसा में शहीद सुबोध कुमार सिंह की ज़िश तरह से भीड़ द्वारा निर्मम हत्या की गयी व एक व्यक्ति की और जान गयी कही ना कही यह प्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
जिस तरह से पुलिस अपने ही अफ़सर की मौत का तमाशा देखती रही और भीड़ द्वारा पुलिस के वहनो व चौकी को जलाया गया और पुलिस को बुरी तरह पीटा गया कही न कही यह सत्ताधरी पार्टी के सहयोगी संगठनों के सम्मिलित होने के कारण सम्भव हुआ है।
इसलिए कांग्रेस के लोग राज्यपाल महोदय से क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर तत्काल हतकचेप की माँग की गई।।
24 total views, 1 views today